Thousands of Indians from all over Israel crowded enthusiastically into a Tel Aviv convention center on Wednesday evening to attend a rock concert-meets-political rally, complete with pop music and speeches from Indian Prime Minister Narendra Modi and Prime Minister Benjamin Netanyahu.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इज़रायल दौरे के दूसरे दिन वहां भारतीय समुदाय को संबोधित किया. पीएम मोदी के साथ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामन नेतन्याहू भी मौजूद रहे. मोदी ने ऐलान किया कि अब सभी इजरायली नागरिकों को ये कार्ड मिल सकेगा, भले वो सेना का हिस्सा रहे हों. पीएम ने इस बात का ऐलान इजरायल के पीएम की मौजूदगी में किया. पीएम ने कहा कि मैंने सुना है कि यहां के भारतीय समुदाय को OCI कार्ड नहीं मिलता है, लेकिन क्योंकि अब रिश्ता दिल से दिल का है तो हम कागजों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं. मोदी ने कहा कि जिन्होंने आर्मी में सेवा दी है अब उनको भी इसका फायदा मिल सकेगा.